Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

केरल में व्याप्त हिंसा के विरोध में ABVP कार्यकर्ताओं ने दिया एकदिवसीय धरना

Chhapra: केरल में व्याप्त वामपंथी खूनी हिंसा के खिलाफ मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् देश के सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसके तहत छपरा के नगरपालिका चौक पर विभाग प्रमुख सह सीनेट सदस्य अखिलेश मांझी के नेतृत्व में धरना दिया गया.

धरना की अध्यक्षता करते हुए विभाग प्रमुख अखिलेश मांझी ने कहा कि जिस प्रकार से केरल में वामपंथी सरकार के द्वारा सुनियोजित तरीके से राष्ट्रवादी विचारधारा एवं हिन्दू कार्यकर्ताओ की निर्मम हत्या की जा रही है, जिसे अभाविप कभी बर्दाश्त नही करने वाली. देश के सभी युवाओ को जागरूक कर वामपंथ सरकार के खिलाफ आगामी 11 नवम्बर को कुच करने का आह्वान किया.

धरना को सम्बोधित करते हुए अभाविप प्राँत कार्यकारणी सदस्य आशुतोष कुमार रितेश ने कहा कि वामपंथ को आज पूरे देश के तरुणाई सहित सभी राज्यो के की जनता ने नकार दिया है. केरल में बचे वामपंथी सरकार अब क्रिमिनल पार्टी ऑफ इंडिया बनकर वहां के संघ, भाजपा, अभाविप जैसे राष्ट्रवाद के लिए काम करने वालो की निर्मम हत्या कर रही है. जिसकी खूनी नैया को डुबोने हेतु अभाविप कमर कस चुकी है. वही अभाविप के पूर्व नगर मंत्री रवि पाण्डेय ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि वामपंथियो की खूनी हिंसा अब केरल ही नही बल्कि भारत के किसी भी कोने में विद्यार्थी परिषद् बर्दाश्त नही करेगी.

इस अवसर पर धरना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग संचालक विजय कुमार सिंह, जिला प्रचारक चंदन कुमार, जिला संघ चालक प्रो० डॉ० पी एन राय, वरिष्ठ चिकित्सक एवं भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह, सुप्रसिद्ध चिकित्सिका डॉ० विजया रानी, भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चरण दास, भाजपा नमामि गंगे के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० धीरज कुमार सिंह, भाजपा आईटी सेल के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव, अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनूप कुमार सिंह, आकाश मोदी, बंसीधर कुमार, जयनंदन पंडित, नगर छात्रा प्रमुख शिवांगी कुमारी सह मंत्री हर्षवर्द्धन सिंह, अपूर्व भारद्वाज, सौरभ कुमार, यशवंत कुमार, वेदांशु तिवारी आदि ने अपने अपने विचार को रखा.

धरना का संचालन जिला संयोजक आकाश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन छपरा नगर के नगर मंत्री प्रतीक कुमार ने किया.

Exit mobile version