Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जेपीयू परिसर में छात्र संघ ने किया हंगामा, छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 5 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव करीब है. ऐसे में मतदाताओं से 100 रुपये लेने के जेपीयू प्रशासन के फरमान के बाद छात्र संगठनों ने विरोध जताया है. सोमवार को विश्वविद्यालय पहुंच विरोध कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों समेत छात्र संघ के अध्यक्ष रजनीकांत सिंह को मुफस्सिल थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में मतदाताओं से सौ रुपये लेने के विश्वविद्यालय के फ़रमान के विरोध में छात्र संघ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का शिष्टमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रतिकुलपति से मिलने पहुंचा था. इसी दौरान उन्हें और 5 अन्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसे दमनकारी नीति को बर्दाश्त नही किया जाएगा. वही इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ बोलने से फिलहाल बच रहा है.

कब है चुनाव
छात्र संघ चुनाव के लिए 17 फरवरी को नॉमिनेशन दाखिल होगा. 18 फरवरी को नॉमिनेशन की स्कूटनी और 20 फरवरी को वैध प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होनी है. जिसके बाद 10 मार्च को मतदान होना है.

Exit mobile version