Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एबीवीपी का समीक्षा व अगामी कार्यक्रमों की योजना बैठक संपन्न

एबीवीपी का समीक्षा व अगामी कार्यक्रमों की योजना बैठक संपन्न

Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद छपरा इकाई का बैठक शहर के एक निजी होटल के सभागार मे शनिवार कोसंपन्न हुआ।

जिसमें बीते सप्ताह हुऐ अमृत महोत्सव समारोह, सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई व आगामी कॉलेज व नगर इकाई पूर्ण गठन पर चर्चा किया गया साथ ही स्वावलंबी भारत अभियान, रानी दुर्गावती जयंती 5 अक्टूबर, रानी लक्ष्मीबाई जयंती, 69 वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली मे जो आयोजित होने वाला है, उसको लेकर चर्चा की गई साथ ही बैठक में अगामी कार्यक्रमों की योजना बनी.

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री धिरज कुमार ने कहा कि विधार्थी परिषद वर्ष भर कैम्पस और समाज मे अपनी गतिविधियां करती रहती है. ताकि नई पीढी़ के छात्रों को परिषद से जुड़ने व उनके व्यक्तित्व विकास हो और उनको देश, समाज के हेतू सही दिशा मिल सके.

बैठक मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे, राज्य विश्वविद्यालय सह कार्य प्रमुख रजनीकांत सिंह,  विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत सिंह, विश्वविघालय संगठन मंत्री पुरूषोतम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रितेश प्रकाश, नगर सह मंत्री युवराज रंजन, रोहीत कुमार जेपीएम अध्यक्ष नेहा दूबे, सृष्टि कुमारी, प्रांत एसएफएस सह प्रमुख आशीष कुमार सोशल मीडिया प्रमुख नितेश दूबे, कॉलेज सह मंत्री रवि राणा, आदर्श राज, प्रकाश बादल, प्रभाकर भरद्वाज, धिरज कुमार आदि शामिल थे.

Exit mobile version