Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

CBSE 12 वीं में ABC ट्यूटोरियल की छात्रा को मिले 97 प्रतिशत अंक

Chhapra: शुक्रवार को सीबीएसई ने 12 वीं के परिणाम घोषित कर दिए. इस बार छात्रों का रिजल्ट तय मूल्यांकन फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है. बता दें कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए इस साल 14.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.  लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं. छात्रों को काफी लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार था. शुक्रवार को दोपहर जैसे ही सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित हुआ छात्रों व अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. हालांकि इस बार सारण जिले से रिजल्ट मिला जुला रहा.

एबीसी  ट्यूटोरियल की छात्रा को मिले 97 प्रतिशत अंक

सीबीएसई 12 वीं में शहर के एबीसी ट्यूटोरियल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. संस्थान की छात्रा
अंजलि कुमारी व अनुष्का गौतम ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित करके स्कूल व संस्थान का नाम रौशन किया है. अंजलि ने बताया कि वो आगे पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहती है. वहीं अनुष्का ने बताया कि वो आगे प्रोफेसर बनना चाहती हैं. वहीं संस्थान के निदेशक पीबी सिंह ने बताया कि संस्थान की छात्रा प्राची ने 95, तुषार ने 94.6, अनिमेष ने 93.8, अनुभव ने 93.8, तरुण गौतम ने 93.8 अंक के साथ दर्जनों बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किया है अर्जित किया है. वहीं कॉमर्स संकाय में ऐन्द्री अग्रवाल में 93. 8 प्रतिशत लाकर नाम रौशन किया है. इसके अलावें वैष्णवी सिंह 91.2, अपराजिता सिंह आदि ने 90.8 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं.

Exit mobile version