Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के रास्ते अयोध्या तक चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन

अयोध्या के लिए छपरा के रास्ते चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन, नवनिर्मित मंदिर और श्रीराम के दर्शन हुए आसान

छपरा: अयोध्या में निर्मित अयोध्या में निर्मित श्री राम मंदिर में दर्शन और पूजन करना छपरा के लोगों के लिए आसान हो गया है। रेलवे द्वारा अयोध्या दर्शन को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जो गुरुवार 1 फरवरी से शुरू होगी। जिसमें छपरा के लिए यात्री 2 फरवरी से अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकेंगे।

आस्था स्पेशल नाम से चलने वाली ट्रेन का परिचालन कटिहार से अयोध्या के बीच किया जा रहा है। 00718 नंबर की यह ट्रेन कटिहार से बरौनी, मुजफ्फरपुर, छपरा, देवरिया, गोरखपुर के रास्ते अयोध्या पहुंचेगी।

गुरुवार को कटिहार से चलने वाली यह ट्रेन शुक्रवार को अहले सुबह 3:00 बजे छपरा पहुंचेगी। जो शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे तक आयोध्या पहुंच जाएगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए गए हैं, जो आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के हैं।

वहीं वापसी के क्रम में यह ट्रेन अयोध्या से शनिवार की शाम 5:15 पर प्रस्थान करेगी, जो उसी रात 12:00 बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी।

आस्था स्पेशल ट्रेन के चलने से छपरा के यात्रियों को लाभ होने वाला है। इस ट्रेन के जरिए छपरा के यात्री सीधे अयोध्या तक की अपनी यात्रा कर सकेंगे। जहां वह अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में स्थापित विग्रह के भी दर्शन कर सकेंगे।

Exit mobile version