Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अवैध रूप से बनाए गए रेलवे ई टिकट के साथ एक युवक को गिरफ्तार

Chhapra: रेल पुलिस ने छपरा शहर के हथुआ मार्केट स्थित सत्यम ट्रैवल्स रेलवे एवं ईयर ई टिकट आरक्षण केंद्र से अवैध रूप से बनाए गए रेलवे ई टिकट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक उक्त दुकान पर काम करता है.  

प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि शहर के हथुआ मार्केट स्थित सत्यम ट्रैवल्स रेलवे एवं ईयर ई टिकट आरक्षण केंद्र से अवैध रूप से बनाए गए रेलवे ई टिकट के साथ राकेश कुमार निवासी साहिबगंज थाना नगर जो एंपलाई के रूप में कार्य कर रहे थे को अवैध रूप से बनाए गए रेलवे ई टिकट लाइव एवं पास्ट टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया है. मौके से उक्त कैफे का संचालक सर्वजीत कुमार निवासी सरकारी बाजार आजाद रोड छपरा फरार है. जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. उपरोक्त टिकटों को बनाने में अभियुक्तों द्वारा प्रतिबंधित सॉफ़्टवेयर तथा पर्सनल यूजर आईडी का इस्तेमाल किया जाना पाया गया है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान उप निरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन,  मर्याद सिंह, मुकेश कुमार साह, कांस्टेबल संतोष कुमार गुप्ता तथा कांस्टेबल राकेश प्रजापति आदि थे. 

इस दौरान 01 अदद प्रिंटर, 01 मोबाइल, 01 माउस, 01 मानिटर, 01 सीपीयू भी जब्त किया गया है. उपरोक्त के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

Exit mobile version