Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

धूम-धाम से मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की 91वीं जयंती

Chhapra: शहर के एकता भवन में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 91वी जयंती समारोह धूम धाम से मनाया गया. यह समारोह सारण की धरती पर पहली बार मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री राणा रणधीर सिंह उपस्थित थे.

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर छपरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, मेयर प्रिया देवी, प्रमेन्द्र रंजन सिंह, विनोद सिंह, अजित सिंह, देवेन्द्र सिंह, पूर्व वाइस चेयरमैन नगर परिषद रामा कांत सिंह ने किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य परमेन्द्र रंजन ने कहा कि चंद्रशेखर जी 1962 से राजनीति में आए. उन्होंने पूरी जिंदगी समाज सेवा की तथा अपने धुन के पक्के थे. आज के युवाओं को इनसे सिख लेनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि किसी भी चीज में कामयाब होने के लिए शिक्षा की जरूरत होती है, साथ ही सामाजिक ज्ञान की भी जरूरत होती है. जबतक सामाजिक ज्ञान नही होगा तब तक विद्वता कोई काम नही आती.

शंकर दयाल सिंह कॉलेज छपरा के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आज के युवाओं को चंद्रशेखर जी के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है.

सी पी एस के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. इनके आदर्शो का पालन होना चाहिए.

इस कर्मक्रम को मुख्य रूप जिलापरिषद अध्यक्ष मिना अरुण सहित कई गणमान्य अतिथियों ने संबोधित किया. कार्यक्रम में जिला पार्षद गोपालगंज ओम प्रकाश सिंह, यशवंत सिंह, प्रियंका सिंह, विधायक धूमल सिंह, सुरेंद्र पांडेय गोरैया कोठी, प्रो भूपेंद्र सिंह, युवा समाजबादी नेता संजय सिंह आदि शामिल थे.

Exit mobile version