Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

डकैती की योजना बनाते 6 अपराधी गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिला के भगवान बाज़ार थानान्तर्गत डकैती का योजना बना रहे 6 अपराधियों को अवैध अग्नेयशास्त्र के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक 07.07.2023 को भगवान बाजार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की ब्रह्मपुर पुल ढाला स्थित रविकिशन उर्फ लालू, पिता स्व० मदन साह के घर पर कुछ अपराधकर्मी अवैध अग्नेयशास्त्र के साथ इकट्ठा हुए हैं, जो डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है।

उक्त गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के क्रम में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 मोबाइल, 2 देशी कट्टा एवं 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पूछ-ताछ एवं जाँच के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा दिनांक 25.06.23 को भगवान बाजार थाना कांड संख्या 264/ 23 में ग्राम-श्यामचक नियर जगलाल कॉलेज के पास स्थित एक घर में चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गयी तथा उनके पास से चोरी की गयी एक मोबाइल, एक सोने का मंगलसूत्र, दो सोने का अंगूठी – एवं नगद राशि रु०-36670/ बरामद किया गया।

इस संबंध में भगवान बाजार थाना कांड संख्या- 281/23, दिनांक 07.07.23, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार

1. रविकिशन उर्फ लालू, पिता स्व० मदन साह, सा०- ब्रह्मपुर पुल ढाला, थाना- भगवान बाज़ार, जिला सारण

2. ऋतिक चौधरी, पिता- छट्टू चौधरी, सा०- ब्रहमपुर पुल ढाला, थाना- भगवान बाज़ार, जिला- सारण

3. मुकेश कुमार, पिता- नन्द कुमार सोनी, सा०- बड़ा ब्रह्मपुर, थाना- भगवान बाज़ार, जिला- सारण 4. मुन्ना कुमार यादव, पिता- राजनाथ राय, सा० नई बस्ती ब्रह्मपुर, थाना- भगवान बाज़ार, जिला सारण 5. गुलशन कुमार, पिता सुरेन्द्र राय, सा०- नई बस्ती ब्रह्मपुर, थाना- भगवान बाज़ार, जिला सारण

6. राहुल कुमार,पिता-स्व० कामोद राय, सा०- नई बस्ती ब्रह्मपुर, थाना- भगवान बाज़ार, जिला – सारण

को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त गुलशन कुमार का अपराधिक इतिहास :- भगवान बाजार थाना कांड संख्या- 469/22, दिनांक-02.10.22 धारा 379 भा० द०वि० है.

Exit mobile version