Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्वर्ण व्यवसायी लूट व हत्या कांड: लूट के सामान के साथ 6 गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 24 नवंबर की संध्या भगवान बाजार थाना अंतर्गत बस स्टैंड के समीप पंजाब के स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड के बाद विशेष छापेमारी दल गठित कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया.

गुरुवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता करके बताया कि स्वर्ण व्यवसायी हत्या एवं लूट कांड में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और उनकर साथ 2 अपाची मोटर साईकल, 10 मोबाइल, 2 देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, स्वर्ण व्यवसायी के लूटा गया 503 ग्राम सोना और नगद 78 हज़ार रुपए बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में 4 मुख्य अपराधी शामिल थे. जिसमें 2 को गिरफ्तार किया गया है जिनमे 2 अभी भी फरार है. उक्त 4 अपराधी इस घटना को अंजाम देने में लाइनर की भूमिका अदा किया. विशेष छापेमारी दाल में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार , नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष नवीन कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश कुमार, राणा प्रसाद, सुरेश कुमार यादव, कुंजबिहारी राय, अरुण कुमार अकेला, अरुण कुमार, भगवान कुमार एवं एसआईटी के सिपाही शामिल थे.

गिरफ्तार मुकेश कुमार, नंदन कुमार, कुंदन कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार और नत्थू उर्फ प्रिंस सभी नगर थाना अंतर्गत के रहने वाले है. बताते चलें कि 24 नवंबर की संध्या पंजाब से आये स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था वही एक व्यवसायी जख्मी हो गया था.

Exit mobile version