Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

BREAKING: सारण मे 54.19 फीसदी हुआ मतदान

Chhapra:  सारण के 10 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है मंगलवार की सुबह 7:00 बजे से जिले के सभी भी बूथों  पर मतदान शुरू हो गया.  हालांकि कुछ जगहों पर देरी से मतदान शुरू हुआ. 11 बजे तक जिले में 17 प्रतिशत वोटिंग हुई है.सा

सारण में 5 बजे तक 51 फीसदी मतदान

सारण में 3 बजे तक 41 फीसदी मतदान

सारण में 1 बजे तक 30 फीसदी मतदान

सारण में 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान

9:57- सारण जिलाधिकारी नेे किया वोट

छपरा के जिला स्कूल के पास स्थित अंबेडकर भवन में  बने आदर्श मॉडल बूथ पर सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वोट करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से वोट करने की अपील की.

9:15छपरा से निवर्तमान विधायक सीएन गुप्ता ने डाला वोट, आम जनता से की वोट करने की अपील.

8: 45- मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. जिलाधिकारी ने अपील किया कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है, हर जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

8: 15: सारण के 10 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. कोविड-19 काल  के बावजूद लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं, वोटिंग बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क व सैनिटाइजेशन का भी प्रयोग हो रहा है

7: 45– छपरा के सारण अकादमी और जिला स्कूल के सामने अंबेडकर भवन को आदर्श मॉडल बूथ बनाया गया है, दोनों बूथ पर मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. सारण अकैडमी में मतदाताओं के लिए सेल्फी की भी व्यवस्था की गई है.

7:35- छपरा के राजेंद्र कॉलेजिएट में देरी से शुरू हुई वोटिंग

7:05– सारण के 10 विधानसभा सीटों पर शुरू हुआ मतदान

Exit mobile version