Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

BREAKING: नगर निगम चुनाव में 54 प्रतिशत हुआ मतदान

छपरा: नव गठित छपरा नगर निगम चुनाव में 54 प्रतिशत मतदान हुआ.

45 वार्डों के 146 मतदान केन्द्रों पर 1 लाख 59 हजार 540 मतदाताओं ने 300 प्रत्याशियों के किस्मत को EVM में बंद किया. मतदान को लेकर सुबह से लोगों में मिला जुला रुझान देखने को मिला. एक ओर जहां कुछ बूथों पर लम्बी लम्बी लाइनें देखीं गयीं वहीं दूसरी ओर कई बूथों पर वोटरों की संख्या बेहद कम दिखी. चुनाव के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. स्टैटिक और पेट्रोलिंग मैजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती सभी बूथों पर की गयी थी. कुछ बूथों पर EVM ख़राब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ, हालाँकि बाद में प्रशासन ने इसे बदल कर पुनः मतदान को सुचारू कराया.

DM-SP ने किया बूथों का निरीक्षण
वार्ड एक से लेकर 45 वार्ड तक सभी बूथों का जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और एसपी हरकिशोर राय ने निरीक्षण किया. इस दौरान कई बूथों पर अवांछित तरीके से जमे प्रत्याशियों के समर्थकों को खदेड़कर हटाया गया. जिससे मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हो. निरीक्षण के दौरान एसपी ने पोलिंग एजेंट के पास से मोबाइल लेकर जमा करवाया. जिससे किसी प्रकार की अनियमितता मतदान में नहीं हो. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ.

उमस भरी धूप में भी महिलाओं में दिखा उत्साह
कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का उत्साह सर चढ़कर बोल रहा था. लम्बी कतार और उमस भरी गर्मी में भी छाता लगाकर महिला मतदाता मतदान के लिय डटी रहीं. महिलाओं का कहना था कि जो उनके वार्ड में विकास हुआ है उनसे वह संतुष्ट नही है. इस बार हम शिक्षित प्रत्याशी को मतदान करने का सोंचा है. जो हमारे वार्ड का विकास कर सके.

Exit mobile version