Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नेपाल से छोड़ा गया 5 लाख क़्युसेक पानी, सारण के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी

Chhapra: सारण जिले के कई प्रखंडों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. नदी का जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि गंडक में 4 से 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की सूचना हमें प्राप्त हुई है. मंगलवार के सुबह के बाद ही यह पानी सारण जिले के तटीय इलाकों में प्रवेश करेगा. हमारी तैयारी पूरी है. हमने अतिरिक्त नाव की व्यवस्था भी कर रखी है. जो भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं उन लोगों के लिए सुरक्षित स्थानों पर कैंप बनाया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि तटबंध पर प्रति किलोमीटर पर होमगार्ड की तैनाती की गई है. थानाध्यक्षों को एसपी द्वारा निर्देश दिया गया है कि भ्रमणशील रहे. हर स्थिति का जायजा लेते रहे. स्थिति अभी कंट्रोल में है. घबराने की जरूरत नहीं है.

Exit mobile version