Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

33 परीक्षार्थियों को किया गया निष्कासित: जिलाधिकारी

Chhapra: जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया गया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2018 में बुधवार को सारण जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कुल 33 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जिसमें 23 परीक्षार्थियों को विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मुकरेरा केन्द्र से कदाचार करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पकड़ा और उन्हें निष्कासित किया गया.

आज की परीक्षा दो पाली में सम्पन्न हुयी, जिसमें प्रथम पाली में कुल 06 एवं द्वितीय पाली में कुल 27 परीक्षार्थी निष्कासित हुये. प्रथम पाली में सदर अनुमंडल के जगदम कॉलेज केन्द्र से 02 एवं आर्दश उच्च विद्यालय, नैनी से 01 परीक्षार्थी निष्कासित किया गया. सोनपुर अनुमंडल के मध्य विद्यालय जहांगीरपुर से 01 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. मढ़ौरा अनुमंडल में एचआर कॉलेज, अमनौर परीक्षा केन्द्र से 02 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये.t

परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया.

Exit mobile version