Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जंक्शन पर तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 202 कछुआ बरामद, लाखों में है कीमत

Chhapra: रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 202 कछुआ बरामद किया है.

पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 09305 के जनरल बोगी में कछुए की तस्करी करके गुवाहाटी साइड ले जाया जा रहा है. उक्त सूचना के आलोक में आईपीएफ छपरा अनिरुद्ध राय साथ स्टॉफ उक्त ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर समय 16:20 बजे आगमन पर जनरल कोच संख्या डी -3 -191572 WR के विभिन्न सीटों के नीचे कुल 9 बोरी एवं चार चादर /पर्दा में छिपाकर रखा हुआ कछुआ बरामद हुआ.

मौके पर समक्ष गवाह एवं ट्रेन स्कोर्ट पार्टी के समक्ष चेक किया गया तो कुल 4 अदद बड़े आकार के कछुए एवं 198 अदद मीडियम साइज के कछुए अर्थात कुल 202 अदद कछुए बरामद हुए.

मौके पर समझ गवाहान कार्रवाई करते हुए 202 अदद कछुआ को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के छपरा के अधिकारी को समय 18:30 बजे सुपुर्द किया गया.

उक्त बरामद कछुआ को किसके द्वारा वहां पर छिपा कर रखा गया है पूछने पर यात्रियों द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गई एवं यह बताया गया कि उनके बैठने से पहले ही इसमें पहले से रखा हुआ था. फोरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया कि यह कछुए प्रकृति के अमूल्य धरोहर हैं.

Exit mobile version