Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

#NewYear2019: घटी छुट्टियां, Sunday के दिन राखी और दिवाली सहित कई त्योहार

नई दिल्ली: Happy New Year 2019: हर बार नए साल पर हम सभी ट्रैवल करने का, नई जगह घूमने का और अपने नए-नए शौक को पूरा करने प्लान बनाते हैं. लेकिन इन सभी रेज्योल्यूशन को पूरा करने के लिए सिर्फ और सिर्फ चाहिए होती हैं छुट्टियां. और वो आपको साल 2019 (New Year 2019) में कम मिलने वाली हैं. जी हां, साल 2018 में 16 लंबे वीकेंड थे, लेकिन नए साल 2019 में सिर्फ 10 लॉन्ग वीकेंड ही हैं. यानी आपको इस साल अपने प्लैन्स को सोच समझकर बनाने की जरुरत पड़ेगी. यहां जानिए 2019 में मिलने वाली लंबी छुट्टियों की पूरी डिटेल्स.

1. जनवरी
नए साल के दूसरे हफ्ते में ही यानी 12, 13 और 14 जनवरी को आपको छुट्टियां मिल जाएंगी. 12 जनवरी को शनिवार, 13 जनवरी को लोहड़ी (रविवार) और 14 जनवरी को मकर संक्रांति.

2. फरवरी
इस महीने में शनिवार और इतवार के अलावा 5 फरवरी को लोसार (पहाड़ी इलाकों में मनाया जाने वाला पर्व) है. इसकी छुट्टी पहाड़ी इलाकों में मौजूद ऑफिस के अलावा और कहीं नही होती.

3. मार्च
मार्च का पहला हफ्ता 2 और 3 फरवरी को सैटरडे और संडे है. इसके बाद 4 को महाशिवरात्रि है. इन तीन दिन में आप छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके बाद 21 मार्च (वीरवार) को होली है. आप 22 यानी शुक्रवार को छुट्टी लेकर 23 और 24 मार्च का वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं.

4. अप्रैल
19 अप्रैल गुड फ्राइडे (Good Friday) और 20 से वीकेंड. अगर आपको गुड फ्राइडे की छुट्टी मिले तो तीन दिन की छुट्टियां बिता सकते हैं.

5. मई
सॉरी! आपको पूरा मई महीना काम करना होगा. क्योंकि इस पांचवें महीने में कोई शनिवार और इतवार के अलावा कोई छुट्टी नहीं है.

6 जनवरी को पड़ रहा है पहला सूर्य ग्रहण, 2019 में होंगे ये 5 सूर्य और चंद्र ग्रहण

6. जून
महीने की शुरुआत वीकेंड से होगी. वहीं, 5 जून को है मीठी ईद (Eid al-Fitr, Meethi Eid). अगर आप 3 और 4 जून को छुट्टी ले सकें तो ये 5 दिन हुए आपके. लेकिन ये ईद (EID) भी चांद निकलने पर निर्भर है.

7. जुलाई
मई की ही तरह जुलाई महीने में भी को त्योहार नहीं.

8. अगस्त
10 अगस्त (शनिवार), 11 अगस्त (रविवार) और 12 अगस्त को है बकरीद (Bakrid, Eid al-Adha). इसके साथ ही 15 अगस्त को रविवार है और इसी दिन स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) और राखी (Raksha Bandhan) है. अगर आप 16 अगस्त की ऑफिस से छुट्टी ले पाएं तो 17 और 18 के वीकेंड को घूम सकते हैं.

9. सितंबर
महीने की शुरुआत संडे से होगी और इसके बाद 2 सितंबर को है गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi).

10. अक्टूबर
हर साल की तरह अक्टूबर हमारा फेवरेट महीना होता है. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti), दिवाली (Diwali), भाई दूज (Bhaiya Dooj), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) और दशहरा (Dussehra) ज्यादातर वक्त इसी महीने में आता है. साल 2019 में 5, 6 के वीकेंड के बाद 7 अक्टूबर को राम नवमी और 8 अक्टूबर को दशहरा है. इसके बाद दिवाली 27 अक्टूबर, गोवर्धन पूजा 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को भाई दूज है. दिवाली के बाद आप भाइया दूज की छुट्टी लेकर एन्जॉय कर सकते हैं.

11. नवंबर
इस महीने 12 नवंबर को गुरुनानक जयंती है. अगर आप 11 को छुट्टी ले पाएं तो 9 और 10 नवंबर का लंबा वीकेंड घूम सकते हैं.

12. दिसंबर
25 दिसंबर से पहले 21 और 22 दिसंबर को वींकेड है.

Exit mobile version