Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भोजपुरी भाषा को मान सम्मान दिलाने के लिए होंगे सार्थक प्रयास: राणा रणधीर

Chhapra: भोजपुरी समृद्ध भाषा है इसे मान सम्मान दिलाने के लिए सार्थक प्रयास किये जायेंगे. उक्त बातें बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर में छपरा के एकता भवन में आयोजित दो दिवसीय दूसरे राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भोजपुरी एक हज़ार साल पुरानई भाषा है और फिलहाल दुनिया के कई देशों में बोली जाती है. ऐसे में अपने देश में भी इसे संवैधानिक दर्जा मील इसके लिए प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मैं निजी रूप से विधानसभा में इसके लिए मांग करूँगा.

इससे पहले आयोजन समिति के द्वारा उनके शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि भोजपुरी का इतिहास वैभवशाली है इसे संरक्षित करने के लिए पटना से लेकर दिल्ली तक जरूरी कोशिश की जाएगी.

आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर आयोजन के महासचिव अजित सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, अजय सिंह, श्यामबिहारी अग्रवाल, उमाशंकर साहू, रमाकांत सिंह, रंजन श्रीवास्तव, डॉ उषा वर्मा, प्रियंका सिंह समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

समापन सत्र में रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति है.

Exit mobile version