Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोरोना की तीसरी लहर व ओमीक्रोन से निपटने के लिए छपरा सदर अस्पताल मे फिलहाल 200 बेड तैयार

Chhapra: सारण जिले में कोरोना की तीसरी लहर व ओमीक्रोन वायरस से निपटने को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। छपरा सदर अस्पताल कैंपस स्थित जीएनएम स्कूल के छात्रावास मे फिलहाल 200 बेड तैयार किया गया है। सदर अस्पताल कैंपस में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है जो फंक्शनिंग है। इसके अलावा स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से बच्चों के लिए निक्कू वार्ड बनाया गया है। दस बेड का गहन चिकित्सा कक्ष है। हालांकि सारण जिले में निजी अस्पतालों में अभी भी ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाया गया है। बाहर खास करके विदेश से आने वाले लोगों की जांच आरटी पीसीआर केंद्र या फिर उनके घर पर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है । रेलवे स्टेशन पर भी लगातार बाहर से आने वाले लोगों की कोविड-19 जांच की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि सरकार का जो गाइडलाइन आया है, इनमें पहले की तरह कोविड अनुरूप नियमों का पालन हर किसी को करना है। संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण की गति तेज करना है।

Exit mobile version