Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के 19 युवाओं को मिली नौकरी, Intex व अन्य कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट

Chhapra: शहर के ILFS(IL&FS) प्रधानमंत्री कौशल केंद्र द्वारा प्रशिक्षित 19 इलेक्ट्रीशियनों का चयन दिल्ली के इंटेक्स व मिंडा कम्पनी में नौकरी के लिए किया गया है. सभी 19 प्रशिक्षित युवाओं का दल रविवार की रात दिल्ली रवाना हुए.

इसी क्रम में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के पहल पर उनके प्रतिनीधि ई. सत्येन्द्र कुमार सिंह द्वारा इन सभी बच्चों को कम्पनी का ऑफर लेटर दिया गया. विदित हो कि इन युवाओं ने IL&FS के इसरौली केंद्र, छपरा से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. प्रशिक्षण के दौरान ही इन लोगों की मांग उपरोक्त कंपनियों के लिए की गयी थी.

IL&FS के प्रतिनधि संतोष कुमार ने बताया कि प्रत्येक बच्चों को अगले छः माह तक साढ़े आठ हजार प्रतिमाह मिलेगा. इसके बाद इन्हें उनके कौशल के अनुसार वेतन में बढ़ोत्तरी  की जाएगी.

Exit mobile version