Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

14 July: अब तक सारण में Covid-19 का हाल, जानिये

Chhapra: कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है अब तक 422 मरीज में 302 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

इसे भी पढ़ें:  लूटपाट की फिराक में खड़े 3 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, व्यापारी की हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 13945 सैंपल लिए गए. जिसमें 422 मरीज कोरोना वायरस जिसमें 302 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 115 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 120 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 69 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

इसे भी पढ़ें: सारण के पानापुर में दो गांवों में मिले हिरण, लोगों ने वन विभाग को सौंपा 

Exit mobile version