Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

4 लाख 83 हजार रुपये के साथ 12 जुआरियों को पकड़ा गया

छपरा: सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा शराब और बालू पर नकेल कसने के बाद अब जुआरियों पर धावा बोला जा रहा है. आने वाले पर्व त्योहारों पर विधि व्यवस्था और शांति के लिहाज से एस पी द्वारा खुद विधि व्यवस्था पर नज़र रखी जा रही है.

शुक्रवार को एसपी हरकिशोर राय द्वारा गठित टीम ने शहर के अलग अलग जगहों से छापेमारी कर जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को धर दबोचा गया. एसपी ने उनके पास से 4 लाख 83 हजार रुपये और 7 मोबाइल सहित 1 मोटर साइकिल बरामद किया है.

एस पी ने बताया कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के फिदर बाजार में छापेमारी कर तीन जुआरियो को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है. साथ ही उनके पास से 21 हजार रुपये ताश की गड्डी भी बरामद की गई है.

वही श्याम चक पेट्रोल पंप के पास कुशेश्वर पासवान को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि भगवान बाजार के थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी है. जिसमें दिनेश कुमार, जीतेन्द्र कुमार, प्रदीप सोनी को गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मुहल्ले में छापेमारी कर सात जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है. जुआरियों के पास से ताश की गड्डी और नकदी सहित मोबाइल बरामद किया गया है.

इस छापेमारी के बाद जहां जुआरियों में हड़कंप है, वही इस कार्रवाई को अबतक की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.

Exit mobile version