Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में जहरीली शराब का सेवन करने से 21 की मौत, दो दर्जन के करीब अस्पताल में भर्ती

सारण में जहरीली शराब का सेवन करने से 10 की मौत, दो दर्जन के करीब अस्पताल में भर्ती

Chhapra: सारण जिले में एक बार फिर से ज़हरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. इसबार जिले के इसुआपुर, मसरख, अमनौर और मढ़ौरा में लोगों की मौत हुई है. वही दो दर्जन लोग इलाजरत है. हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार मौत का अकड़ा ज्यादा है. इलाज के पहले ही बहुत से लोगों की मौत हो गई है जिसकी वास्तविक जानकारी नहीं लग पा रही है.

सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमे इसुआपुर और मशरख के लोग शामिल है.

मृतकों में

1. विजेन्द्र राय पिता नरसिंग राय ( डोइला,इसुआपुर थाना)

2 हरेंद्र राम पिता गणेश राम ( मशरख तख़्त,मशरक थाना

3 रामजी साह पिता गोपाल साह ( मशरख )

4 अमित रंजन पिता दीवेद्र सिन्हा ( डोइला ) इसुआपुर थाना

5 संजय सिंह पिता वकील सिंह ( डोइला, इसुआपुर थाना )

6 कुणाल सिंह, पिता यदु सिंह ( मशरख )

7 अजय गिरी, पिता सूरज गिरी, बहरौली, मशरक थाना

8 मुकेश शर्मा, पिता बच्चा शर्मा, मशरक

9 भरत राम, पिता मोहर राम, मशरक तख्त, मशरक थाना

10 जयदेव सिंह, पिता बिंदा सिंह, बेन छपरा, मशरक

शामिल है. इसके अलावे अमनौर और मढ़ौरा में भी संदिग्धावस्था में मौत की घटना सामने आ रही है.

उधर मशरक में इस घटना से गुस्साए लोगों ने छपरा मशरक महमदपुर और मलमलिया शीतलपुर रोड को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. आक्रोशित लोगों एवम मृतक के परिजनों ने मशरक थाना के समीप शव रखकर सरकार विरोधी नारे लगाए. सड़क पर यातायात बाधित होने के कारण आमजन को काफी परेशानी हुई.

जहरीली शराब पीने से मौत के बाद जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, डीडीसी, एसडीओ मढ़ौरा, एसडीपीओ मढ़ौरा, सहित अन्य प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने मशरक और इसुआपुर के डोईला का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.

डीएम एवं एसपी ने एसडीओ और एसडीपीओ को क्षेत्र में लगातार बने रहने और गतिविधियों पर नजर रखने के साथ साथ आवश्यक निर्देश दिए.

Exit mobile version