Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जंक्शन: यात्री सामानों की चोरी करने वाले 02 शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी

Chhapra: प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय/रे.सु.बल/छपरा, उप निरीक्षक संजय कुमार राय/सीआईबी/छपरा व सीपीडीटी टीम प्रभारी/छपरा साथ स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी/रा.रे.पु./छपरा धर्मेंद्र कुमार साथ स्टाफ के सहयोग से छपरा जंक्शन प्लेटफॉर्म 01 पश्चिमी तरफ मालगोदाम के पास रेल यात्रियों के मोबाइल व अन्य कीमती सामान की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों के मौजूद होकर अपराध की योजना बनाने के संबंध में मुखबिरी सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से घेराबंदी कर दो शातिर अपराधियों (1) अर्जुन राय s/o मकेसर राय, निवासी- रतनपुरा हाजी जराह के पास, थाना- भगवान बाजार, जिला- छपरा, उम्र- 30 वर्ष व (2) कृष्णा राय s/o शेषनाथ चौहान, निवासी- काशी बाजार महारानी स्थान, थाना- भगवान बाजार, जिला- छपरा, उम्र- 19 वर्ष को समय करीब 20.40 बजे 02-02 अदद चाकू व ब्लेड* के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मिलजुलकर रेलवे स्टेशन व गाड़ियों में यात्रियों के मोबाइल व कीमती सामान की चोरी की जाती है। आज भी उसी के लिए इकट्ठा होकर योजना बना रहे थे कि घेराबंदी देख भागने का प्रयास किये और पकड़े गए। पकड़े गए अर्जुन कुमार के विरुद्ध पूर्व में भी रा.रे.पु./छपरा पर मु.अ. संख्या (1) 35/15 u/s 379, 414 IPC दिनाँक 03.08.15 व (2) 124/19 u/s 30(A) बिहार मद्य निषेध संशोधित अधिनियम 2018 दिनाँक 09.08.19 पंजीकृत है। उक्त के बाबत गिरफ्तारशुदा दोनों उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध रा.रे.पु/छपरा पर मु.अ. संख्या 134/21 u/s 401 IPC दिनाँक 27.09.21 पंजीकृत किया गया, जिसकी जांच स.अ.नि. चंद्रशेखर कुमार/रारेपु/छपरा द्वारा की जायेगी।

Exit mobile version