Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ख़राब ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर हो रही अवैध वसूली, विभाग सुस्त

मांझी: प्रखंड के मांझी पावर सब स्टेशन के करीब स्थित चौबे स्थान पर लगा ट्रान्सफार्मर विगत कई दिनों से ख़राब है लेकिन विद्युत् विभाग की अनदेखी से करीब 2000 की आबादी से अधिक का गाँव अँधेरे में जीने को विवश है.

चौबे स्थान पर लगे 100 के बी ए के ट्रान्सफार्मर से कंचन पुर, गढ़ बाजार, गोंढा , कुँअर टोली, माली टोला के गाँव में बिजली की सप्लाई होती है.

बिजली नहीं रहने से पढाई लिखाई तो दूर की बात है लोगो का मोबाइल भी चार्ज नही हो पा रहा है. विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही है वहीँ ट्रांसफार्मर को बदलने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली भी हो चुकी है.

Exit mobile version