Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सेंट्रल पब्लिक स्कूल द्वारा सियाचिन में शहीद हुए सेना के जवानो को दी गयी श्रद्धांजलि

छपरा: सियाचिन में हुए हिमस्खलन में शहीद हुए सेना के वीर जवानो के आत्मा की शांति हेतु शहर के प्रमुख विद्यालय सेंट्रल पब्लिक स्कूल ( विकास नगर चांदमारी रोड, छपरा) में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

 विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह एवं विद्यालय परिवार तथा विद्यार्थियों ने हिमस्खलन में शहीद सेना के दस जवानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने वीर शहीद हनुमंथप्पा के अदम्य साहस की सराहना करते हुए कहा कि मौत को भी मात दे कर पांच दिनों तक तीस फ़ीट के गहराई में दबे रहकर हनुमंथप्पा ने जिस बहादुरी का परिचय दिया उसे सम्पूर्ण राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा.

पूरे विद्यालय परिवार ने हनुमंथप्पा के ज़ज़्बे को सलाम किया. भारतीय सेना के इन वीर शहीदों के बहादुरी की चर्चा पूरे देश में हमेशा होते रहनी चाहिए,यही उन शहीदों के लिए सही सम्मान होगा.

Exit mobile version