Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विश्वविद्यालय के संस्थापक के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह के अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षक कर्मचारी एवं छात्रों ने विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रोफेसर डॉक्टर एस एन सिन्हा के निधन पर शोक प्रकट किया  गया. शोक सभा में डॉक्टर सिन्हा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि इस दुख की बेला में ईश्वर उनके परिवार को सहन करने की क्षमता प्रदान करें.

बताते चलें कि डॉ सिन्हा का निधन 21 अप्रैल को रात्रि 10:00 बजे नई दिल्ली में हुआ. उनकी आयु 76 वर्ष की थी. डॉक्टर सिन्हा का जन्म वर्ष 1941 में हुआ था. उन्होंने यांत्रिक अभियंता में आईआईटी कानपुर से एमटेक एवं पीएचडी उपाधि प्राप्त की तथा वर्ष 1961 में बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पटना से संकाय सदस्य के रूप में कार्य करना प्रारंभ किया. वह पटना विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति रहे तथा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के संस्थापक कुलपति के साथ ही अंबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर PM भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति रहे. वह कई शिक्षण संस्थानों से जुड़े रहे तथा उन्हें कई शैक्षणिक सम्मान भी प्राप्त हुए.

Exit mobile version