Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के प्रगति की हुई समीक्षा

छपरा: बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के प्रगति की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हरिहर प्रसाद ने बुधवार को की. समीक्षा करते हुए जिला के सभी संबंधित थानाध्यक्षो एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित वादों का निष्पादन हेतु आवश्यक प्रतिवेदन ससमय भेजा जाय. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्वयं या अपने प्रतिनिधि को न्यायालय में भेज कर वादों से संबंधित अपने पक्ष को रखना सुनिश्चित करें, ताकि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के वादों का निष्पादन ससमय हो सकें.

जिलाधिकारी ने बैठक मंे सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को निश्चित रूप से अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से बैठक कर विवादित भूमि पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

बैठक में जिलाधिकारी ने सारण जिला के बाढ़ प्रभावित थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रो में बाढ़ राहत सामग्री के वितरण के समय तथा अपने-अपने क्षेत्रो में विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के स्तर पर 1165 परिवाद प्राप्त हुये, जिसमंे 1046 परिवादों का निष्पादन किया गया. 119 लंबित मामलें 60 कार्यदिवस से कम के है. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर को 1030 परिवाद प्राप्त हुये, जिसमंे 936 मामलों का निष्पादन हुआ. 94 लंबित मामले 60 कार्यदिवस से कम के है. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण मढ़ौरा को 395 परिवाद प्राप्त हुये, जिसमें 327 मामलों का निष्पादन हुआ. 68 मामलें 60 कार्यदिवस से कम के है. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण सोनपुर को 526 परिवाद प्राप्त हुये, जिसमें 402 मामलों का निष्पादन हुआ, 124 लंबित मामलें 60 कार्यदिवस से कम के है. उन्होंने कहा कि हर हालत में नियमानुसार वादों का ससमय निष्पादन किया जाय.

बैठक जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी छपरा, सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छपरा सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी सदर एवं जिला के सभी संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

Exit mobile version