Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मुख्य सचिव एवं उर्जा सचिव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की समीक्षा

छपरा: उतर एवं दक्षिण विद्युत पावर वितरण की मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह एवं उर्जा सचिव प्रत्यय अमृत ने विडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से समीक्षा की. वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारियों ने भाग लिया.

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने सितम्बर माह में विद्युत आपूर्ति के विरूद्ध की गयी राजस्व वसूली की चर्चा करते हुए कहा कि सभी उपभोक्ता खासकर शहरी क्षेत्र के जिनका मीटर रीडिंग 100 प्रतिशत है. उन्हें विद्युत विपत्र उपलब्ध कराने तथा विपत्र की राशि की वसूली ससमय करना सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त डिस्कनेक्शन ड्राईव चलाना एवं रेड किया जाना तथा विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओ का विद्युत कनेक्शन बंद करने का निर्देश दिया गया. नये कनेक्शन हेतु लंबित आवेदन पत्रो पर विचार कर कनेक्शन निर्गत किए जाने का निर्देश दिया. विडियो काॅन्फ्रेन्सिग में स्पष्ट किया गया कि बिजली बिल की वसूली ससमय करना सुनिश्चित किया जाय.

मुख्य सचिव के द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत “हर घर बिजली लगातार“ के सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा के क्रम में उन्हांेने बताया कि अभी तक सारण जिले ने इस महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत सर्वेक्षण का कार्य 55 प्रतिशत तक किया जा चुका है, जिसे इस माह के अन्त तक 100 प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया है.

एनआईसी के सभागार में आयोजित वीडियो कन्फ्रेन्सिग में आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी दीपक आनंद, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी एवं पश्चिमी उपस्थित थे.

Exit mobile version