Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

फाइलों में फ़ना ‘इंग्लिश इज़ फन’ कार्यक्रम

छपरा : सरकारी स्कूल के बच्चों में अंग्रेजी शिक्षा को सुगमता से पढ़ाने के उद्देश्य से 2009 से शुरू किया गया इंग्लिश इज़ फन कार्यक्रम शिक्षा विभाग की मोटी-मोटी फाइलों में दब गया है या एक प्रकार से फ़ना हो गया है.

सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को सरलता पूर्वक अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान करने हेतु बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा इंग्लिश इज़ फन कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी.इसके अंतर्गत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया था.

वर्षों पुरानी इस योजना के बारे में आज ज्यादातर शिक्षकों को  जानकारी भी नहीं है,जो शिक्षा विभाग के इस महत्वपूर्ण योजना के प्रति उदासीनता को प्रदर्शित करता है.

सारण जिला के प्रभारी डीईओ अवधेश बिहारी ने इस सन्दर्भ में विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से जानकारी मांगी है और कार्यक्रम को अतिशीघ्र शुरू कराने का निर्देश भी दिया है.

Exit mobile version