Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में जल्द दौड़ेगी लालू की बस, विभाग ने शुरू की पहल

छपरा: विगत 4 वर्ष पहले सारण जिले के शिक्षण संस्थानों को तत्कालीन सांसद लालू यादव के सांसद निधि से कुल 48 बस उपलब्ध कराए गए थे. किंतु तब से लेकर अब तक बस का परिचालन संभव नहीं हो सका है.

शिक्षण संस्थानों में पड़े-पड़े ख़राब हो रहे इन बसों के परिचालन हेतु शिक्षा विभाग ने पहल शुरू कर दी है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश बिहारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है.

विदित हो की लालू यादव ने अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान सारण को कुल 48 बस उपलब्ध कराए थे किन्तु विभिन्न कारणों का हवाला देकर शिक्षण संस्थानों द्वारा अब तक इसका परिचालन शुरू नहीं कराया गया है.

परिचालन को लेकर क्या है परेशानी

विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस सन्दर्भ में जल्द ही सभी शिक्षण संस्थानों से बात कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट के आधार पर ही परिचालन सम्बंधित समस्याओं को दूर कर जल्द ही बस का परिचालन प्रारम्भ कराया जाएगा.

FILE PHOTO

Exit mobile version