Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आर्थिक तंगी के कारण अब नहीं रूकेगी साधना की पढ़ाई, डीएम के प्रयास से कई संस्था आए आगे

छपरा: परिवार के आर्थिक तंगी के कारण सारण जिले के रामपुर आमी ग्राम की रहने वाली साधना श्री की पढाई अब नहीं रुकेगी. सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद के प्रयास से कई संस्थानों ने आगे आकर उसकी शैक्षणिक खर्चों में सहायता करने की पहल की है. 

रामजंगल सिंह कॉलेज, दिधवारा में 11वीं की छात्रा साधना श्री चार-पांच दिनों पहले अपने पिता शिवाजीत सिंह के साथ डीएम से मिलकर परिवार के आर्थिक तंगी के कारण अपनी आगे की पढ़ाई और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाने की बात कही थी. जिस पर डीएम ने पाया कि छात्रा में प्रतिभा है. उन्होंने तुरंत इस संबंध में सार्थक पहल की और कई संस्थाओं से वार्ता की.

अब साधना श्री की पूरी पढ़ाई, कोचिंग एवं अन्य प्रतियोगात्मक परीक्षा संबंधी पत्र-पत्रिका समेत अन्य शैक्षणिक खर्चो को केदार महाराज मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा उठाया जाएगा. डीएम की यह सार्थक पहल सारणवासियों के लिए सुखद अनुभूति प्रदान करता है.

Exit mobile version