Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Bihar: सीओ को घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार

मुज़फ़्फ़रपुर, 18 अगस्त (हि.स.): जिले के कुढ़नी अंचल के सीओ पंकज कुमार को पटना निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह उनके आवास से घूस लेते धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुढ़नी अंचल के मनकौनी गांव के रहने वाले मिथिलेश कुमार यादव से अतिक्रमण खाली कराने के नाम पर सीओ पंकज कुमार ने मांगा था घूस । डिमांड घुस में से 41000 लेकर बातचीत के अनुसार मिथिलेश कुमार यादव पहुंचा था और इसकी सूचना मिथिलेश के द्वारा निगरानी विभाग पटना को विधिवत रूप से दी गई।जिसका सत्यापन भी निगरानी विभाग पटना की टीम कर चुकी थी।पैसा देने का आज सुबह समय था उसके बाद साहब अतिक्रमण खाली करने पहुंचते, तभी पैसा देते ही सुबह-सुबह रंगे हाथ पंकज कुमार को निगरानी विभाग पटना की टीम ने धर दबोचा।

पकड़े जाने के बाद कार्रवाई पूरी करते हुए पंकज कुमार को अपने साथ निगरानी विभाग की टीम पटना ले गई। जहां कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुजफ्फरपुर स्थित विशेष निगरानी कोर्ट में शनिवार को पेश करेगी। मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह निगरानी की कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। 

Read Also:  Bihar: दैनिक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या, लोगों में आक्रोश

Exit mobile version