Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षकों के अवकाश तालिका में नहीं होगा संशोधन, निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने अपने ही पत्र को किया रद्द

शिक्षकों के अवकाश तालिका में नहीं होगा संशोधन, निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने अपने ही पत्र को किया रद्द

पटना: शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा विगत 29 अगस्त 23 को जारी अवकाश तालिका में संशोधन संबंधी पत्र को स्वयं रद्द कर दिया है.

सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पुनः पत्र जारी करते हुए विगत 29 अगस्त को जारी पत्रांक 2112 को रद्द करते हुए शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत पूर्व की अवकाश तालिका को मान्य कर दिया है. अब सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं छात्रों को पूर्व से निर्गत अवकाश तालिका में निर्धारित छुट्टियां मिलेगी.

बताते चले की विगत 29 अगस्त को निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा पत्र जारी करते हुए राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम का हवाला देते हुए छात्रों के बीच शिक्षण कार्य में निर्धारित अवधि दिनों की संख्या कम होने के कारण शिक्षकों के लिए जारी अवकाश तालिका में संशोधन करते हुए सितंबर से लेकर दिसंबर 2023 तक के कल अवकाश 24 दिनों में से 13 दिनों के अवकाश को रद्द कर दिया गया था.

जिसमें कृष्ण जन्माष्टमी, तीज, जीवित्पुत्रिका व्रत, दुर्गा पूजा सहित कार्तिक पूर्णिमा, गुरु नानक जयंती के साथ कई अन्य छुट्टियों को रद्द करते हुए कई छुट्टियों में संशोधन किया गया था.

इस संशोधन के बाद लगातार शिक्षक संगठन आक्रोश में थे. इस संबंध में शिक्षक संगठनों द्वारा सरकार से इस संशोधित अवकाश तालिका को रद्द करने की मांग की जा रही थी.

वहीं विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी ने भी राज्य सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया था.

सोमवार की संध्या पुनः निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा अपने ही निर्गत पत्र को रद्द करते हुए पूर्व में जारी अवकाश तालिका के तहत निर्धारित अवकाश को मान्य कर दिया है.

Exit mobile version