Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जेपी पुल पर छपरा के जिलाधिकारी पर बांस से हमला

छपरा: पहलेजा दीघा जेपी पुल पर लगे जाम को छुड़वाने पहुंचे जिला प्रशासन को उग्र लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.

नीतीश कुमार द्वारा राजद के साथ किये कार्यो को लेकर राजद के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जेपी पुल पर यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया.

ठप यातायात की सूचना पाकर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और आरक्षी अधीक्षक अनसुइया रण सिंह साहू मौके पर पहुंच. आक्रोशित लोगों को समझकर यातायात व्यवस्था प्रारम्भ करने का प्रयास करने में जुट गए.

इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने मौका पाकर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद पर बांस से हमला बोल दिया.

हालांकि तुरंत पुलिस बलों ने संभाला लेकिन इस दौरान जिलाधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद का कहना है कि जनता की सुविधाओं को लेकर यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के लिए वह जेपी पुल पहुंचे थे. इसी बीच हुई ईंट और पत्थरबाजी से वह घायल हो गए.

Exit mobile version