Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सिताब दियारा के ग्रामीण सड़कों का पथनिर्माण विभाग कराएगा निर्माण, पीपापुल से जुड़ेगा रिविलगंज: नीतीश कुमार

Chhapra/Sitab Diyara:  सिताब दियारा की ग्रामीण सड़कों का पथनिर्माण विभाग निर्माण कराएगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर उनके गाँव पहुँच श्रद्धांजलि देने के बाद की. 

उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करा दिया गया है. जहाँ इलाज की सुविधा रहेगी. साथ ही इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण लोकनायक की पत्नी प्रभावती देवी के नाम पर प्रभावती देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया है.

30 लोगों के  ईलाज की व्यवस्था की व्यवस्था है जिसे और बढाया जायेगा. चिकित्सकों के यहाँ रहने की भी व्यवस्था की जाएगी. चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा.

साथ ही क्षेत्र के लोगों के सहूलियत के लिए सिताब दियारा और रिविलगंज के बीच पीपा पुल का निर्माण भी होगा. ताकि छपरा से आना जाना सुचारू किया जा सके. 

मुख्यमंत्री ने सारण के जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गाँव के विकास के लिए एक एक चीज को देखिये. यहाँ के सभी लोगों से मिलिए उनकी समस्याओं को जानिए. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग से सिताब दियारा पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन बेहद चौकस नजर आया.  

  

Exit mobile version