Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, विज्ञान, कला और वाणिज्य में लड़कियों ने प्रथम स्थान पर जमाया कब्जा

इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, विज्ञान, कला और वाणिज्य में लड़कियों ने प्रथम स्थान पर जमाया कब्जा

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के परिणामों की घोषणा कर दी गई.

परीक्षा के परिणाम आते ही परीक्षार्थियों में परिणाम जानने की बेचैनी देखी गई.

इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान संकाय में खगरिया के आर लाल कॉलेज की आयुषी नंदन 474 अंक लाकर 94.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर आरपीएस हरनौत नालंदा के हिमांशु कुमार एवं प्लस टू अशोक हाई स्कूल दाउदनगर औरंगाबाद के शुभम चौरसिया ने 472 अंकों के साथ 94.4 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान हासिल किया, इसके अलावा सारण जिले के तरैया स्थित मैकडोनाल्ड उच्च विद्यालय देवरिया की छात्रा आदिति कुमारी ने 471 अंकों के साथ 94.2% अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया.

वही कला संकाय में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय बयासी की छात्रा मोहदेशा ने 475 अंक के साथ 95% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. माधव सार्वजनिक उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंवारी धमदाहा पूर्णिया की कुमारी प्रज्ञा ने 470 अंक पाकर द्वितीय स्थान तथा बापू उच्च विद्यालय चांदी नालंदा की सौरभ कुमार ने 469 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर 475 अंक पाकर अरौंगाबाद एस सिन्हा कॉलेज के शौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वही द्वितीय स्थान पर भूमि कुमारी विशेवेश्वर रामेश्वर गर्ल्स स्कूल सुरसंड सीतामढ़ी, तनुजा सिंह एस सिन्हा कॉलेज अरौंगाबाद, कोमल कुमारी मिर्जा गालिब कॉलेज गया इन तीनों छात्राओं ने 474 अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वही तीसरे स्थान पर जेएनकेटी हाई स्कूल खगरिया की पायल कुमारी रही जिसे 472 अंक मिले है.

Exit mobile version