Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गणतंत्र दिवस: राजेंद्र स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया झंडोतोलन

छपरा: 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव ने झंडोतोलन किया.

अपने भाषण में उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियो को नमन करते हुए आजादी में उनके योगदान को नमन किया. सारण के सपूतों को उन्होंने याद किया.

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने में सारण जिला की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. जिले में सात निश्चय के तहत विकास के कार्य हो रहे है. इन्हें तय समय में पूरा कर लिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि छह महीने में आरा-छपरा पुल शुरू होने की सम्भावना है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में कई ओवर ब्रिज बनाने की मंजूरी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है. इसके लिए जिले में कई कार्यक्रम चल रहे है. उन्होंने निजी हितों से उपर उठ कर राष्ट्र भावना निर्माण की बात कही.

इससे पहले उन्होंने परेड की सलामी ली.

Exit mobile version