Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार में सीमांचल के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का PM ने किया हवाई सर्वेक्षण

पूर्णिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार में सीमांचल के बाढ़ प्रभावित जिलों का जायजा लेने और बाढ़ पीड़ितों की दुख-दर्द जानने के लिए दिल्ली से पूर्णिया पहुंचे है. पीएम मोदी ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों को हवाई सर्वेक्षण किया. सुबह आठ बजे पीएम मोदी दिल्ली से पूर्णिया के लिए रवाना हुए और नौ बजकर पचास मिनट पर वे पूर्णिया के चूनापुर स्थित वायुसेना एयरबेस पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई की.

पीएम मोदी ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया. सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी साथ रहे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि आज बिहार में बाढ़ की स्थिति जानने पहुंचा हूं, बिहार में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक है.

Exit mobile version