Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का पप्पू यादव ने किया दौरा

छपरा/तरैया: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का रविवार को सांसद सह जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने दौरा किया.

पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में बाढ़ प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि मानवीय और राजनैतिक आपदा है. बाढ़ बांध टूटने से आता है यदि सरकार समय रहते बाधों का मरम्मत कर लेती तो ऐसी परिस्थिति से जनता को रूबरू नहीं होना पड़ता. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार के लोगों को बाढ़ से मुक्ति नही मिलती सरकार को टैक्स नहीं देना चाहिए. सरकारी खजानों पर नेता मंत्री का नही बल्कि बाढ़ पीड़ितों का अधिकार है.

इसे भी पढ़े: युवा इकाई ने पप्पू यादव का किया स्वागत

उन्होंने कहा कि राज्य के 18 जिले बाढ़ ग्रस्त है. मुख्यमंत्री हवाई सर्वे कर रहे है पर बाढ़ पीड़ितों से मिल कर इनकी दर्द को नहीं जान रहे. वही लालू यादव और उनके दोनों बेटे रैली में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में जन अधिकार पार्टी राज्य की जनता के साथ खड़ी है. पीड़ितों को अपने स्तर से हर संभव मदद करेगी.

Exit mobile version