Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सरकारी कार्यालयों में अब 50 प्रतिशत कर्मियों की रहेगी उपस्थिति

सरकारी कार्यालयों में अब 50 प्रतिशत कर्मियों की रहेगी उपस्थिति

Chhapra: राज्य सरकार ने ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को लेकर आगामी 21 जनवरी तक नये दिशा निर्देश जारी करते हुए कई तरह की पाबंदियों को लगाते हुए कई कार्यो में भी बदलाव किया है. एक तरफ जहां सरकार ने प्री से लेकर 8 वी तक के कक्षाओं के संचालन पर रोक लगाई है वही दूसरी ओर 9 के ऊपर की कक्षाओं में 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ शिक्षण का निर्देश दिया है.

राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में राज्य सरकार के कार्यालयों के साथ साथ निजी कार्यालयों में भी 50 प्रतिशत कर्मी उपस्थित रहेंगे. हालांकि अनिवार्य सेवाओं को अपवाद के रूप में रखते हुए इन निर्देशों को उसपर लागू नही किया गया है.

राज्य सरकार ने यह निर्देश 21 जनवरी तक के लिए लागू किया है. जिसके बाद भी सरकार इस वायरस पर अपनी नज़र रखे हुए है. प्रदेश के बढ़ते मामलों को लेकर यह फैसला लिया गया है. जिसमे थोड़ी सख्ती और थोड़ी रियायत भी दी गयी है.

Exit mobile version