Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध: नितिन गडकरी

छपरा: विकास आम जनता का अधिकार है और इसे पूरा करना हमारा कर्तव्य है. बिहार के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार को राजनीति से परे एकजुट होकर कदम बढ़ाना होगा. उक्त बातें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा के खैरा में आयोजित राष्ट्रीय वाहन चालक ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन सह एनएच 102 और एनएच 85 के दोहरीकरण शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार सरकार के मांग के अतिरिक्त 3000 किलोमीटर सड़क निर्माण को मंजूरी देते हुए नितिन गडकरी ने महात्मा गांधी सेतु के निर्माण को 15 दिनों में शुरू कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि सेतु निर्माण के लिए टेंडर की मंजूरी दे दी गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसके भूमिपूजन का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर उन्होंने कई राजकीय उच्च मार्ग को एनएच में परिवर्तित करने की मंजूरी भी दी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के विकास के लिए हम सब मिलकर सकारात्मक कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री का बिहार के विकास में पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है. आने वाले दिनों में भी राज्य सरकार केंद्र के साथ तालमेल बिठाकर काम करेगी. हमारा लक्ष्य सिर्फ राजनीति करना ही नहीं बल्कि अच्छा काम कर लोगों के दिलों पर राज करना है. इस अवसर पर उन्होंने छपरा के गांधी चौक से थाना चौक तक एक ओवरब्रिज के निर्माण की भी घोषणा की.

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि छपरा में निर्मित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वाहन प्रशिक्षण केंद्र को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है. ट्रेनिग की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह बिहार का पहला वाहन प्रशिक्षण केंद्र है जिसके माध्यम से बेरोजगार महिला एवं पुरुषों को ड्राइविंग की ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार प्रदान कराने में पूर्ण सहयोग किया जाएगा.

आयोजित कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार, सीवान सांसद ओमप्रकाश यादव, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोपालगंज सांसद जनक चमार, संजय मयूख, विधायक सीएन गुप्ता, शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, विजयशंकर दुबे, टाटा मोटर्स तथा ओला कंपनी के सीईओ, जेसीबी के वाइस प्रेजिडेंट, राइज इंडिया के डायरेक्टर समेत तमाम जनप्रतिनिधि तथा हजारों की संख्या में आम जनता उपस्थित रहे.

Exit mobile version