Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मुजफ्फरपुर में अजब प्रेम की गजब कहानी, पुलिस वाले ने बाराती बन कराया अनोखा विवाह

मुजफ्फरपुर (एजेंसी): जिले के औराई थाना में अजीबोगरीब कहानी सामने आई। जहां चम्पारण की लड़की को मुजफ्फरपुर के लड़के से मिस्ड कॉल पर हो गया प्यार।

दोनों के बीच प्यार की कहानी करीब तीन वर्षों तक चली लेकिन अचानक छोटी सी बात को लेकर अनबन हुआ और प्यार तकरार में बदल गया । फिर चम्पारण के मेहसी से लड़की अपने परिजनों के साथ चल कर मुजफ्फरपुर के औराई का रहने वाला युवक के खिलाफ शिकायत करने औराई थाना पहुंची ।

थानाध्यक्ष ने पीड़िता की बात सुनी और फिर युवक और उसके परिजनों को बुलाया। थाना पर ही दोनों पक्ष के परिजनों को पुलिस ने समझाया और सामाजिक दायित्व की मिसाल पेश की। थानाध्याक्ष के समझाने के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए । फिर पंडित को बुलाकर मुहूर्त दिखाया गया और पुलिस वाले ही बाराती बन गए और औराई प्रखंड कार्यालय में शिव मंदिर पर दोनों परिवारों के सहमति से शादी सम्पन्न कराया ।

पूरे मामले पर पूछे जाने पर औराई थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि चंपारण के मेहसी की रहने वाली एक गरीब परिवार की लड़की सुबह-सुबह अपने परिजनों के साथ थाना पर पहुंची थी।इसी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के रहने वाले एक लड़का के खिलाफ शिकायत करने। लकड़ी ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते तीन वर्षों से प्यार है और अब शादी से इंकार कर रहा है। इसके बाद दोनों के परिजनों को बुलाकर सहमति से प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर में शादी कराया गया है।दोनों बालिग हैं अपना निर्णय भी ले सकते हैं किसी को कहीं कोई आपत्ति नहीं है।इसका गवाह सिर्फ पुलिसकर्मी बने हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि ऊपर वाले द्वारा बनाई गई जोड़ी किसी ना किसी बहाने मिल ही जाती है। चाहे प्यार में तकरार कितना हो जाए दुनिया प्यार को बेशक बदनाम कर दे लेकिन देर से ही सही जीवनसाथी मिल ही जाता है।

Exit mobile version