Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मानसून की दस्तक, बारिश से जनजीवन प्रभावित

Chhapra: मानसून के बादलों ने अपना रुख बिहार की ओर कर लिया है. जिसके कारण शुक्रवार से ही विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में भारी बारिश की आशंका में है तथा राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी देते हुए 14 जून तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रशासन ने संभावित भारी वर्षा एवं वज्रपात के मद्देनजर अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील किया है. विशेष तौर पर कृषि एवं पशुपालन से जुड़े लोगों को खुले में रहने के बजाए पक्के घर में शरण लेने की सलाह दी गई है.

गंगा नदी से सटे जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. वर्षा एवं वज्रपात के मद्देनजर किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि के साथ-साथ निचले स्तरों में जलजमाव, यातायात, बिजली सेवा बाधित एवं नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावनाओं को देखते हुए त्वरित रूप से आवश्यक कार्रवाई करने सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

Exit mobile version