Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

के के पाठक ने खुद ही निकाला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का आदेश, जाने क्या है कारण…

के के पाठक ने खुद ही निकाला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का आदेश, जाने क्या है कारण…

Patna: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने सभी जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर जातीय गणना कार्य में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया है की कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन ना हो पाए. जिससे की शैक्षणिक कार्य बाधित हो. श्री पाठक ने सभी डीएम को लिखे पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि शिक्षकों से प्रशासनिक कार्य ना लिया जाए.

बताते चले कि विगत दिनों दिनों माननीय उच्च न्यायालय द्वारा बिहार में जाति आधारित गणना को लेकर दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया. उच्च न्यायालय में याचिका खारिज होने के साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के सरकार के सचिव द्वारा सभी जिला पदाधिकारी को पत्र भेजते हुए राज्य में पूरे बिहार में जाति आधारित गणना के रुके हुए कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया.

बिहार जाति आधारित गणना को लेकर राज्य में पर्वेक्षक एवं प्रगणक के पदों पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इस आदेश के आने के बाद शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी वह जातीय गणना का कार्य को सम्पन्न करेंगे.

Exit mobile version