Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कटिहार: जमीन पर बैठकर स्कूली बच्चों के साथ डीएम ने चखा एमडीएम

कटिहार: जमीन पर बैठकर स्कूली बच्चों के साथ डीएम ने चखा एमडीएम

कटिहार: कटिहार में DM साहब का अनोखा अंदाज देखने को मिला। जहां जमीन पर बैठकर स्कूली बच्चों के साथ उन्होने खुद भोजन किया। डीएम उदयन मिश्रा कटिहार के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे तभी दौरान कुछ ऐसा किया जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गये।

डीएम ने स्कूली बच्चों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता जांच को लेकर खुद जमीन पर बैठ गये और बच्चों के साथ भोजन करने लगे। सोशल मीडिया पर कटिहार डीएम उदयन मिश्रा का यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। बिहार सरकार के निर्देशानुसार कटिहार के जिलाधिकारी उदयन मिश्र रौतारा माध्यमिक उच्च विद्यालय में पठन-पाठन, मध्यान भोजन , विद्यालय के रख रखाव और शिक्षा की गुणवत्ता की जांच करने के लिए पहुंचे थे।

जिलाधिकारी उदयन मिश्र स्कूल के हर एक व्यवस्था को बारीकी से जांच कर रहे थे और संबंधित शिक्षक कर्मियों को उचित दिशा निर्देश भी देते दिखे। तभी स्कूल का औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी उदयन मिश्रा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें जिलाधिकारी महोदय खुद बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्याह्न भोजन करते दिख रहे है और भोजन की गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं। डीएम साहब को भोजन करता देख स्कूल के शिक्षक और कर्मी सभी भौचक रह गये.

बताते चले कि  इससे पहले भी कटिहार के जिलाधिकारी उदयन मिश्र सुर्खियों में रह चुके हैं। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए और प्रदूषण को नियंत्रण की दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए वो हर शनिवार को अपने आवास से जिलाधिकारी कार्यालय वे साइकिल से आते रहे हैं.A valid URL was not provided.

Exit mobile version