Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

⁠⁠⁠सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव जीते

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव चुनाव जीत गए है. मतगणना प्रारम्भ होने के बाद से ही महागठबंधन प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनडीए  के डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह से  आगे चल रहे थे. 

चुनाव में जीत के लिए उन्हें कुल 28552 मतों की आवश्यकता थी. जबकि उन्हें 28385 मत मिले. वही डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह को 23271 मत ही मिल सका. इस प्रकार द्वितीय वरीयता के मतों के माध्यम से फैसला हुआ और डॉ वीरेंद्र नारायण यादव 5114 मतों के अंतर से विजयी घोषित किये गए.

चुनाव जीतने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता ने अपना मत दिया है. उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया है. 

वीडियो में सुनिए

 यह भी पढ़े 

⁠⁠⁠सारण स्नातक चुनाव मतगणना के क्रमागत प्रथम वरीयता के परिणाम

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त 

मतगणना के मद्देनज़र मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए है. मतगणना स्थान के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ देखी जा सकती है.  

परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखे समर्थक

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में मतगणना शुरू होते ही विभिन्न दलों के कार्यकर्त्ता परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखे. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बनाये गए मतगणना स्थल के पास बने अपने अपने कैंप में समर्थक बैठे नजर आये.

तगणना के लिए 14 टेबल

LIVE रिपोर्ट 

मतगणना के लिए 14 टेबुल बनाये गए थे. मतगणना सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई पर मतपत्रों के बंडल बनाये जाने के बाद शाम साढ़े आठ बजे के बाद पहले राउंड की जानकारी प्राप्त हो सकी. दिनभर समर्थक टकटकी लगाये मतदान केंद्र के बाहर जमे थे.

अफवाहों का भी चला दौर

सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर भी चला. मतगणना की जानकारी आने के पहले ही कई लोगों के द्वारा अनुमान लगाये जाने लगे और बिना प्रमाणिकता में मेसेज से लोग परेशान हुए.

राउंड के अनुसार मिले वोट 

नौवा राउंड

डॉ वीरेंद्र नारायण यादव 25355

डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह 21905

ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी 4793

दिनेश सिंह 2688

आठवां राउंड

प्रो वीरेंदर नारायण यादव 23543

डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह 20346

ज्ञानदेव मनी त्रिपाठी 4360

दिनेश कुमार सिंह 2209

सातवां राउंड

प्रो वीरेंदर नारायण यादव 20819

डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह 17763

ज्ञानदेव मनी त्रिपाठी 3559

दिनेश कुमार सिंह 2180

 

दूसरा राउंड

प्रो वीरेंदर नारायण यादव 6018

डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह 4827

ज्ञानदेव मनी त्रिपाठी 834

दिनेश कुमार सिंह 1093

पहला राउंड

प्रो वीरेंदर नारायण यादव 3017

डॉ महाचंद्र प्रसाद  प्रसाद 2264

ज्ञानदेव मनी त्रिपाठी 512

दिनेश कुमार सिंह 612

 

Exit mobile version