Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अंतरराज्यीय ATM फ्रॉड गिरोह का सरगना गिरफ्तार, कारनामे सुन दंग रह जाएंगे आप

मुजफ्फरपुर: मीनापुर के पानापुर ओपी पुलिस ने रविवार को अतंरराज्यीय एटीएम फ्रॉड गिरोह के सरगना पंकज सहनी को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी जामिन मठिया गांव स्थित आवास से हुई है. फिलहाल ओपी पर उससे पूछताछ की जा रही है. चर्चा है कि उसके पास से हथियार, एटीएम कार्ड और कई तरह के उपकरण भी मिले है. साथ ही उसकी निशानदेही पर छापेमारी जारी है. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है. पंकज के खिलाफ मुजफ्फरपुर के अलावा बंगाल और हिमाचल प्रदेश में भी एटीएम फ्रॉड से संबंधित मामले दर्ज है.

डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पंकज जामिन मठिया स्थित आवास पर आया हुआ है. इसका सत्यापन करते वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए उसके घर पर छापेमारी की गई. इस दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया. लेकिन, पुलिस उसके हर चाल से वाकिफ थी और उसके झांसे में नहीं आयी. मालूम हो कि, उसके पिता एक राजनीति पार्टी से भी जुड़े है. पंकज का छोटा भाई पप्पू सहनी भी एटीएम फ्रॉड गिरोह से जुड़ा है. फिलहाल वह ब्रह्मपुरा के एक मामले में जेल में बंद है.

Exit mobile version