Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Chhapra समेत बिहार के 14 जिलों में खुलेंगे 45 FM Radio Station

Chhapra: सूचना प्रसारण मंत्रालय ने छपरा समेत बिहार के 14 जिलों में 45 नए FM रेडियो स्टेशन खोलने की स्वीकृति प्रदान की है. इन रेडियो स्टेशन के लिए नीलामी की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.

इस FM स्टेशनों में भागलपुर, गया और पूर्णिया में 4-4. वही आरा, बेगूसराय, बेतिया, बिहार शरीफ, छपरा, दरभंगा, मोतिहारी, मुंगेर, सहरसा, सासाराम, और सिवान में 3-3 नए FM स्टेशन खोलने स्वीकृति दी है.

उत्तर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस बाबत वाणिज्य कर संयुक्त आयुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज बिहार को पत्र लिखकर जानकारी दी है. ताकि FM चैनलों के नीलामी और आवंटन की प्रक्रिया से अवगत कराया जा सके. इस के बाद जल्द ही स्टेशनों के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी और इन शहरों में भी स्टेशन खोले जा सकेंगे.

आपको बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने देश के 236 शहरों में 683 FM रेडियो चैनल खोलने की स्वीकृति दी है. जिनमें से बिहार के 14 जिलों में 45 नए FM रेडियो चैनल खोले जाएंगे.

सरकार के इस कदम से रोजगार के नए साधन बनेंगे. वही रेडियो के श्रोताओं को एक नया अनुभव प्राप्त होगा.

Exit mobile version