Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राज्यपाल ने हरिहर नाथ मंदिर में बाबा के दर्शन कर किया रुद्राभिषेक

Sonpur: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को सोनपुर के प्रसिद्ध् बाबा हरिहर नाथ मंदिर पहुंच दर्शन किया. यहां उन्होंने संपूर्ण वैदिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना तथा बाबा का महा रुद्राभिषेक किया. वैदिक श्लोकों के बीच मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री ने उनके अनुष्ठान को संपन्न कराया. इसके पहले मंदिर में पहुंचते ही दर्जनों पंडितों ने  एक स्वर से शंख बजाकर मंदिर के मुख्य द्वार पर उनका अभिनंदन किया.

इस क्रम में लोक सेवा आश्रम के संत विष्णु दास उदासीन मौनी बाबा, सारण आयुक्त पूनम, डीआईजी रविन्द्र कुमार, डीएम राजेश मीणा, एसपी संतोष कुमार एसडीएम सुनील कुमार, एएसपी अंजनी कुमार, बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार, थानाध्यक्ष अकील अहमद, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरि शंकर चौधरी, मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार, सदस्य प्रो चंद्र भूषण तिवारी, कृष्णा महतो, दिनेश सहनी, श्याम किशोर शर्मा, गणीनाथ राय, नकुल कुमार सिंह, भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, धर्मवीर महतो, बम बम बाबा, गजानंद पांडेय, अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.

बाबा हरि और हर की आराधना से अभिभूत राज्यपाल फागू चौहान  ने मंदिर के आगंतुक रजिस्टर पर लिखा कि आज 14 दिसंबर 2021 को बाबा हरिहर नाथ मंदिर में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. बाबा हरिहर नाथ मंदिर की व्यवस्था अति उत्तम है. इसके उपरांत मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार तथा कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. राज्यपाल सबसे पहले डाक बंगला पहुंचे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उनके आगमन के मद्देनजर सड़क से लेकर मंदिर तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.

मंदिर में राज्यपाल के प्रवेश करते ही सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मंदिर में प्रवेश के सभी दरवाजों को बंद कराकर प्रशासन ने चाबी अपने हाथ ले लिया. किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर दिया गया. इधर से पूजा पाठ के उपरांत वापसी के दौरान भी डाक बंगला में उन्हें एक बार फिर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

Exit mobile version