Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राजग राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से जुड़ी कुछ खास बातें

पटना: रामनाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में हुआ था. वर्तमान में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद यूपी से दो बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं. श्री कोविंद वर्ष 1994 से 2006 तक राज्य सभा के सदस्य रहे.

इसे भी पढ़े: राजग प्रत्याशी बनाये जाने पर सांसद रुडी ने दी राज्यपाल रामनाथ कोविंद को बधाई

पेशे से वकील कोविंद ऑल इंडिया कोली समाज के अध्यक्ष के रूप में दलितों गरीबों के बीच कार्य करते रहे है. इस दौरान श्री कोविंद ने गरीब-दलितों के लिए मुफ्त में कानूनी लड़ाई लड़ी. राज्यसभा की सदस्य के रुप में अनुसूचित जाति और जनजाति की कल्याण समितियों के सदस्य थे. इसके अतिरिक्त वह गृह, पेट्रोलियम और अन्य समितियों के सदस्य रहे. वह राज्य सभा की हाउसिंग कमेटी के भी अध्यक्ष थे. 

 

2010 में जब नितिन गडकरी भाजपा के अध्यक्ष थे तो उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया. 8 अगस्त 2015 को उन्हें बिहार का गवर्नर नियुक्त किया गया. और अब राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन (राजग) ने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है.

Exit mobile version