Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

डिजिटल मीडिया कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन

सीवान: पत्रकारिता के क्षेत्र में डिजिटल मीडिया के बढ़ते कदम को लेकर स्थानीय अधिवक्ता सभागार में डिजिटल मीडिया कॉन्क्लेव 2016 का आयोजन किया गया. इंडो-गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन आख़र के संपादक संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रविंद्र पाठक, अभिमन्यु सिंह, नन्द प्रसाद सिंह, राकेश कुमार सिंह, सरवर जमाल ने दीप प्रज्वलित कर किया.

अपने संबोधन में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नन्द प्रसाद चौहान ने कहा कि सशक्त युग में आधुनिकता की आवश्यकता है और डिजिटल मिडिया इसका उदाहरण है. कम समय में यह मिडिया क्षेत्र काफी बुलंदियों पर है. आज सभी जगहों पर डिजिटल बनने की सलाह दी जा रही है जिससे देश आगे बढ़ेगा.उन्होंने सोशल माध्यमो के जरिये सकारात्मकता को बढ़ावा देने तथा नकारत्मकता को दरकिनार करने का आह्वान किया. 

वही बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि वर्त्तमान समय में डिजिटल मिडिया एक सशक्त माध्यम बन गया है. खबरों को त्वरित रूप से प्रसारित करने की बदौलत आज डिजिटल मीडिया अपने इस मुकाम पर है. हालांकि कभी दुष्परिणाम भी निकलता है लेकिन इसके लिए सकारात्मक पहल कर लोगों की लाभ के लिए प्रयोग किया जा सके.

वही पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में संघर्ष की लड़ाई होती है और उस समय जो अपनी पहचान बना लेते है वो आखिरी समय तक काबिज़ रहते है. डिजिटल मिडीया खबरों को तेजी से जन जन तक पहुँचाने का माध्यम बनता जा रहा है. उन्होंने दूसरे देशों के विकास से समन्वय करते हुए कहा कि डिजिटल रूप से विकसित देश आज विकाशील है.उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यो की हमेशा सराहना होनी चाहिए चाहे वह देश की हो या प्रदेश की.

कॉन्क्लेव को संबोधित करते छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त

इसके अलावे कार्यक्रम को चम्पारण न्यूज वेब पोर्टल के प्रबंध संपादक अतुल कश्यप, छपरा टूडे के संपादक सुरभित दत्त, खबर भोजपुरी न्यूज वेब पोर्टल के प्रबंध संपादक अनुराग रंजन, चम्पारण न्यूज व श्रीनारद मीडिया के राजेश पाण्डेय सहित कई गणमान्य लोगो ने संबोधित किया. 

इस मौके पर डा० सुधीर कुमार सिंह,  विनत कुमार, देवेन्द्र जी, अर्जुन भारतीय, प्रमोद कुमार, दुर्गा दत्त पाठक, मनोकामना सिंह, संजय सुमन, रविदत्त, विकास तिवारी,  गरिमा मीडिया के प्रबंध निदेशक अभय कुमार, बिहार कथा न्यूज वेब पोर्टल के राजेश कुमार राजू, छपरा टूडे डॉट कॉम के सह-संपादक संतोष कुमार  बंटी, संवाददाता कबीर अहमद, रेडियो स्नेही के राणा प्रताप सिंह, मनीष कुमार,  प्रोफेसर अवधेश शर्मा, रवि रंजन श्रीवास्तव सहित दर्जनों की संख्या में विभिन्न न्यूज वेब पोर्टल से जुड़े पत्रकार, अन्य मीडियाकर्मी व शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन नवीन सिंह परमार ने किया.

Exit mobile version